डब्ल्यूपीएल के लिए बीसीसीआई ने नियुक्त किया महिला ऑक्शनर…
मुंबई, 11 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 13 फरवरी को उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए बतौर ऑक्शनर मलिका आडवाणी को चुना है।
बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल 2023 खिलाड़ी नीलामी नियमों के अनुसार, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया है कि मलिका आडवाणी (कला संग्राहक सलाहकार और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में भागीदार) सोमवार (13 फरवरी) को नीलामी का संचालन करेंगी।
बीसीसीआई ने टीमों को यह भी सूचित किया है कि उनमें से प्रत्येक के लिए कम से कम 15 खिलाड़ियों की आवश्यकता है और न्यूनतम टीम खर्च 9 करोड़ रुपये होना चाहिए। पूरे बटुए का मूल्य 12 करोड़ रुपये है और प्रत्येक पक्ष को केवल छह विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति है।
बता दें कि कुल 409 खिलाड़ी नीलामी के दायरे में आएंगे, जिनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से आठ खिलाड़ी सहयोगी देशों से हैं। नीलामी रजिस्टर में खिलाड़ियों के आधार मूल्य के पांच अलग-अलग स्लैब 50 लाखव रुपए, 40 लाख रुपए, 30 लाख रुपए, 20 लाख रुपए और 10 लाख रुपए हैं। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…