दो आफ स्पिनरों को एक साथ उतारना सही नहीं था : इयान हीली…

दो आफ स्पिनरों को एक साथ उतारना सही नहीं था : इयान हीली…

मेलबर्न, 10 फरवरी। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली दो आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ उतारने के टीम प्रबंधन के फैसले पर हैरान हैं क्योंकि इससे टीम के पास स्पिन में विविधता नहीं रह गई।

भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 177 रन पर आउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिये।

हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चयन सही नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मरफी बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन एश्टोन एगर और मिच स्वेपसन जैसे गेंदबाजों को बेंच पर रखना सही नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें गेंदबाजी में और विविधता और अनुभव की जरूरत थी। हमें बायें हाथ का स्पिनर (एगर) या लेग स्पिनर चाहिये था जिसकी कमी मार्नस लाबुशेन पूरी कर देता या स्वेपसन को टीम में शामिल करना चाहिये था।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…