दूध के दाम और पेट्रोल पर लगा सेस कम करे सरकार: चावला…

दूध के दाम और पेट्रोल पर लगा सेस कम करे सरकार: चावला…

अमृतसर, 04 फरवरी। पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने शनिवार को पंजाब सरकार से दूध के बढ़े हुए दाम और पेट्रोल पर लगे सेस को कम करने की मांग की।
प्रो. चावला ने कहा कि पंजाब सरकार ने पेट्रोल, डीजल और दूध के दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई की चक्की में बुरी तरह पीस दिया है। उन्होंने कहा कि अमूल और वेरका दोनों ने ही पांच रुपये किलो तक रेट बढ़ा दिया है। यह तो ऐसे लगता है कि जैसे गुजरात ने दूध महंगा किया तो पंजाब ने कुछ घंटे बाद ही उनका मानों मुकाबला किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि क्या सरकार ने कभी सोचा है कि जिनका मासिक वेतन ही सरकारी ठेके की नौकरी में, आउटसोर्सिंग की नौकरी में केवल सात से दस हजार है वे अपने बच्चों के लिए नमक और आटे का प्रबंध नहीं कर सकते, दूध का कैसे करेंगे। पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने कामकाज की गति पर ही ब्रेक लगा दी है। तेल की महंगाई के साथ सब कुछ महंगा हो जाता है।
उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार दूध तो सस्ता कर ही दे और जो पेट्रोल पर सेस लगाया है उसे भी कम किया जाए। मु्फ्त की घोषणा तो जनता को खुश करने के लिए की जा रही है, पर महंगाई से उनकी जिंदगी कठिन बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…