उप्र : तालाब में डूबने से महिला की मौत…
सुल्तानपुर, 27 जनवरी। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में रामबरन महाविद्यालय के पीछे स्थित तालाब में बृहस्पतिवार को एक महिला का शव उतराते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान विभारपुर गांव की रहने वाली कविता (59) के रूप में हुई है।
वर्मा के मुताबिक, कविता बुधवार शाम घर से शौच के लिए निकली थी, काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तब परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बृहस्पतिवार को उसका शव तालाब में पाया गया।
वर्मा के अनुसार, लोगों का मानना है कि कविता का पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गई होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…