उप्र : पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने बेटे की हत्या की, गिरफ्तार…

उप्र : पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने बेटे की हत्या की, गिरफ्तार…

फतेहपुर, 27 जनवरी। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चितिसापुर गांव में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद अपने तीन साल के बेटे की कथित तौर पर फावड़े से काटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में दफना दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) वीर सिंह के मुताबिक, चितिसापुर गांव के सुहाई बाग में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने बुधवार रात पत्नी से झगड़े के बाद अपने तीन साल के बेटे राज की कथित तौर पर फावड़े से काटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में दफना दिया।

सिंह के अनुसार, आरोपी चंद्रकिशोर लोधी ने कथित तौर पर अपने बेटे के शव के कई टुकड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि पत्नी की शिकायत पर लोधी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। सिंह के मुताबिक, लोधी की निशानदेही पर बच्चे के शव को खेत से निकलकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…