कैंटीन संचालक मौत पर हत्या का आरोप लगाया…

कैंटीन संचालक मौत पर हत्या का आरोप लगाया…

लोनी। शराब के ठेके पर कैंटीन चलाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कैंटीन से करीब दो सौ मीटर दूरी पर वह घायलावस्था में पड़ा मिला था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने उसके साथियों पर ही हत्या की आशंका प्रकट करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूल रूप से शामली का रहने वाला 37 वर्षीय मनोज गत कई वर्षों से परिजनों के साथ लोनी बॉर्डर थाने की तिलकराम कॉलोनी में रह रहा था। वह कृष्णा विहार कॉलोनी में शराब के ठेके के पास कैंटीन चलाता था। कैंटीन में उसके साथ पार्टनर भी है। सूत्रों की माने तो मंगलवार रात 10 बजे उसका किसी बात को लेकर अपने पार्टनर से झगड़ा हुआ था और झगडे के दौरान ही सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले को हादसे का रूप देने के लिए उसे सड़क पर फेंक दिया गया था। राहगीरों ने उसे सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसके पार्टनरों पर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…