युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप…
मुरादनगर,। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव डिड़ौली से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया है। ग्रामीण गोताखोरों के साथ नहर में युवक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने की बात कह रही है।
गांव डिड़ौली निवासी मुनेश त्यागी परिवार के साथ रहते हैं। उनका पुत्र कृष्ण कुमार रविवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से कृष्ण घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में तहरीर दी। परिजनों का कहना है कि युवक के जूते एक कमरे में पड़े मिले और वहां पर काफी खून पड़ा था। इतना ही नहीं उक्त कमरे से लेकर नहर तक खून पड़ा दिखाई दे रहा है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया गया है। बुधवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की गंगनहर में तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। एसीपी का कहना है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…