मोटरसाइकिल के फर्जी दस्तावेज तैयार लिया लोन…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-4-20.jpg)
एक साल बाद पुलिस की पकड़ में आए दोनों शातिर…
मथुरा,। थाना राया पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपाचे मोटरसाइकिल पर लोन लेने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उस मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है जिस पर जालसाजी कर लोन लिया गया था। थाना राया पर सुनील कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी असिस्टेन्ट मैनेजर विधिक शाखा कार्यालय मैं. टीवीएस कैडिट सर्विस लिमिटेड 303 पदम बिजनेस पार्क सेक्टर 12ए आवास विकास सिकंदरा आगरा ने आठ जनवरी 2022 को एक लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि बजरंग मोटर्स हाथरस रोड कस्बा राया पर जया किशोरी पुत्र बृजकिशोर शर्मा निवासी पिरसुआ कस्बा राया ने दीपक सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी थोक सुम्मेरा सोनई थाना राया के नाम फर्जी कागजात तैयार कराकर 88 हजार 900 रुपये फाइनेंस कराकर एक अपाचे मोटरसाइकिल पर लोन लिया गया है। दीपक पुत्र सतीश उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी अम्बेडकर कालौनी कृष्णानगर कोतवाली मथुरा ने फील्ड कलैक्शन एक्जीक्यूटिव 95952 रुपये कम्पनी के खाते में जमा कराकर बिल काटने के उपरान्त पैसे जमा नहीं कराये थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…