बस की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक समेत छह घायल…
गाजियाबाद,। नगर कोतवाली में नया बस अड्डा गोल चक्कर के पास बेकाबू बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार परिवार में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों तथा स्थानीय लोगों ने ऑटो में मौजूद लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खोड़ा के मिथिला बिहार में 32 वर्षीय सूरज अपनी पत्नी उर्मिला, 20 वर्षीय बेटी काजल तथा 18 वर्षीय बेटे धर्मा के साथ रहते है। सूरज के मकान के बराबर में रिश्ते की दादी 55 वर्षीय सुनीता रहती हैं। सुनीता के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि काजल के पेट में पथरी है। जिसे लेकर उनकी मम्मी और सूरज, उनकी पत्नी और बेटा-बेटी जिला अस्पताल जा रहे थे। ऑटो खोड़ा से ही किराए पर किया था। जिसे खोड़ा निवासी चालक शहजाद चला रहा था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मोहन नगर की तरफ से नया बस अड्डा स्थित गोल चक्कर के पास पहुंचने पर पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऑटो पलट गया और उसमें मौजूद लोग घायल हो गए। ऑटो सवारों की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़ पड़े और उन्हें बाहर निकाला।
लोगों ने घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बस चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी ने टक्कर मारने वाली बस तथा उसके चालक का अपने मोबाइल में फोटो खींच लिया। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…