कमरे में घुसकर देवर ने किया रेप का प्रयास, केस दर्ज…

कमरे में घुसकर देवर ने किया रेप का प्रयास, केस दर्ज…

गाजियाबाद,। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में देवर ने कमरे में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस घटना के बाद से ससुराल छोड़कर मायके में रह रही पीड़िता को पति के अवैध संबंधों का पता चला तो वह छह महीने बाद परिजनों के साथ ससुराल पहिंची। आरोप है कि वहां ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि घरेलू कलह के चलते ही उनके 20 वर्षीय बेटे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उसका विवाह 21 जून 1999 को सराय नजर अली प्रेम नगर निवासी मोहनलाल शर्मा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही मोहन लाल शर्मा यह कहकर उन्हें प्रताड़ित करने लगा कि उसकी शादी उसके पिता ने जबरन कराई है। पेशे से ड्राइवर होने के चलते पति शराब पीकर मारपीट करता था। इसके बाद उनसे दहेज में तीन लाख रुपए की मांग की जाने लगी। उत्पीड़न को देखते हुए परिजनों ने डेढ़ लाख रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी पति के अलावा सास-ससुर और देवर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तथा उत्पीड़न जारी रखा। पीड़िता ने बताया कि 2015 में ससुर का देहांत हो गया और इस दौरान दोनों पक्षों में कई बार समझौते हुए। हर बार ससुराल पक्ष ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। आरोप है कि नवंबर 2015 की रात मौका देखकर देवर दुष्यंत उसके कमरे में घुस आया और रेप की कोशिश की। इस घटना के बाद वह मायके आ गई। बाद में पता चला कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध हैं। इसके बाद वह ससुराल गईं तो वहं उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िता का कहना है कि घरेलू क्लेश के चलते 20 साल के बेटे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…