बरात में नाचते समय दो चेन लूट ले भागा बदमाश…

बरात में नाचते समय दो चेन लूट ले भागा बदमाश…

ट्रांस हिंडन,। टीलामोड़ थाने क्षेत्र में एक बरात में नाचते समय बदमाश द्वारा चेन लूट ली। बादमाश मौका पाकर युवक ने गले से चेन लूट लिया। मामले की रिपोर्ट थाना टीला मोड़ में दर्ज कराई गई है। हर्ष विहार निवासी भूपेंद्र राणा ने बताया कि वह गुरुवार रात सिकन्दरपुर स्थित एक फार्म हाऊस में शादी में आए थे। तभी वह डीजे के सामने नाच रहे थे। तभी एक बदमाश गले की दो चेन लेकर भाग गया। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट टीलामोड़ थानें में दर्ज कराई है। एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…