जलालपुर ब्लॉक पर गरीब असहायों को शासन द्वारा बांटे गये कम्बल…

जलालपुर ब्लॉक पर गरीब असहायों को शासन द्वारा बांटे गये कम्बल…

जौनपुर,। स्थानीय ब्लॉक के सभागार में गुरुवार को गरीब असहायों को शासन द्वारा कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम केराकत, तहसीलदार व जिला पंचायत सदस्य आमोद सिंह रिंकू रहे। वही कम्बल पाकर गरीब असहायों के चेहरे खिल उठे। कम्बल का वितरण जलालपुर ब्लॉक के लगभग 59 गांवों का लक्ष्य बनाकर किया गया, जिसमें शासन द्वारा लगभग 300 कम्बल आए थे। सभी कम्बल का वितरण आए हुए सभी लाभार्थियों को कर दिया गया। लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे ही गरीब असहायों की मदद करते रहें एवं नेक काम करके देश व प्रदेश को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर भाजपा के तमाम पदाधिकारी भी पहुंचकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…