कम लगती है फोन की वॉल्यूम? ऐसे कर सकते हैं बूस्ट…

कम लगती है फोन की वॉल्यूम? ऐसे कर सकते हैं बूस्ट…

अगर आपके स्मार्टफोन में भी साउंड की समस्या है तो आप इसे मिनटों में ठीक कर सकते हैं। दरअसल कई कारणों के चलते स्मार्टफोन का साउंड कम हो जाता है। ऐसे में जब आप स्मार्टफोन में फिल्में देखते हैं या गेम खेलते हैं तो आपको ठीक तरह से साउंड नहीं सुनाई देता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ज्यादातर लोग मोबाइल रिपेयर करवाने की सोचते हैं लेकिन इसमें काफी खर्च होता है। ऐसे में आप अगर चाहें तो बिना एक भी पैसे खर्च किए हुए इस समस्या को ठीक किया जा सकता है।

इस समस्या को ठीक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपने स्मार्टफोन में एक ऐप डाऊनलोड करना पड़ता है और इसे एक्टिव करने के बाद आपके स्मार्टफोन का साउंड पहले जैसा ही हो जाता है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आती है। स्मार्टफोन का साउंड अगर कम हो जाता है तो पब्लिक प्लेस पर कई बार आपको कॉल आने के दौरान रिंग भी नहीं सुनाई देती है। हालांकि ये ऐप साउंड की दिक्कत को पूरी तरह से ठीक करने में सक्षम है।

कौन सा ऐप करना है डाउनलोड?

अगर आप अपने फोन का वॉल्यूम बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले साउंड बूस्टर या फिर वॉल्यूम बूस्टर नाम से ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। ये दोनों ही औप आपके स्मार्टफोन के साउंड को पहले ही तरह ही बढ़ा देते हैं।

कैसे करते हैं काम

अगर आप सोच रहे हैं कि ये किस तरह से काम करते हैं तो सबसे पहले आपको बता दें कि आपको इन ऐप्स की सेटिंग में जाना होगा। यहां पर आपको वॉल्यूम बढ़ाने की परमिशन लेनी पड़ेगी साथ ही इसे स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल बनाना पड़ेगा। अब आपका फ़ोन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका साउंड बढ़ा सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…