बदलापुर पुलिस ने वांछित के घर की धारा 82 की कार्यवाही…

बदलापुर पुलिस ने वांछित के घर की धारा 82 की कार्यवाही…

जौनपुर,। न्यायालय ए.एस.जे/स्पेशल पाक्सो एक्ट ने स्थानीय थाने के धारा 354ख, 376डी, 504, 506 भादंवि व 5/6 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त दीपक उपाध्याय पुत्र राजकुमार उपाध्याय निवासी गजहरमऊ के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी का आदेश जारी किया। उसी के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक संतोष पाण्डेय मयफोर्स गजहरमऊ में अभियुक्त दीपक उपाध्याय के घर पर न्यायालय के आदेश को अभियुक्त के घर के दरवाजे पर चस्पा किया। साथ ही गांव में डुगडुगी (मुनादी) करके न्यायालय के आदेश का तामिला करायाया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने आस-पास के लोगों को न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए बताया कि अभियुक्त दीपक उपाध्याय यदि मिलता है तो आप लोग बतायें कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन करे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…