कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों का बोलबाला…

कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों का बोलबाला…

जौनपुर,। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में निरन्तर बाढ़ आ रही है। इसी क्रम में बीते गुरूवार को चोरों ने एक और मोटरसाइकिल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायपोख्ता पुलिस चौकी के अंतर्गत जोगियापुर में पूर्व सभासद गुलाब निषाद घर मृत्यु भोज कार्यक्रम में आए आगंतुकों में एक सुपर स्प्लेंडर चोरी कर ली गई।

नगर कोतवाली थाना को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर कोतवाल ने कहा कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं होगा। जांच करके देखता हूं। इसके बाद देखा जायेगा। उनकी बातों से ऐसा लगता है कि चोरों का ठिकाना उनके पास लिखा पढ़ी में मौजूद है जिससे अपनी पीठ अपने उच्च अधिकारियों से थपथपाने के लिए चोरी का मुकदमा नहीं लिखना चाह रहे हैं। कही कोतवाली पुलिस की छवि जनपद में खराब न हो जाय जबकि कोतवाली पुलिस धनउगाही की सक्रियता सदैव तत्पर है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…