एस्कार्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन से ठगी में तीन गिरफ्तार…
नई दिल्ली,। क्राइम ब्रांच ने एस्कार्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन अनिल नंदा से ठगी के मामले में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अवनीश चंद्र झा, माजिद अली और धर्मेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। इस गिरोह पर देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी की एफआईआर दर्ज हैं। पीड़ित अनिल नंदा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के समधी के भाई हैं।
एफआईआर के अनुसार पीड़ित की अवनीश चंद्र झा से 2016 में मुलाकात हुई थी। अवनीश ने बताया कि वह कानूनी सेवाएं देने वाला फर्म चलाता है। इसके बाद उनकी मित्रता बढ़ती गई और अवनीश ने एक सहायक मांगा। पीड़ित ने अपने पूर्व सचिव राधाकृष्ण का नाम सुझाया। राधा कृष्ण उनके पास 32 साल तक काम कर चुका था। पीड़ित का आरोप है राधाकृष्ण ने उनके बारे में सारी जानकारी अवनीश को दी। इसके बाद इन्होंने पीड़ित को डराया कि उसके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में चेक बाउंस का मुकदमा होने वाला है। इन्होंने पीड़ित को जबरन अलग-अलग होटलों में बंधक बनाकर रखा। फिर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित पीड़ित के घर पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद पीड़ित ने 24 दिसंबर को क्राइम ब्रांच में शिकायत दी। आरोपियों के खिलाफ गोहाटी में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपी माजिद अली पेशे से सीए है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…