चतरा में घर से छात्र का का शव बरामद…

चतरा में घर से छात्र का का शव बरामद…

चतरा,। झारखंड में चतरा जिले के कोयलांचल पिपरवार थाना क्षेत्र में एक घर से एक छात्र का शव बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छात्र बचरा स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। छात्र का शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया है। हालांकि, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरवार थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय संदीप कुमार पासवान पिता दिनेश पासवान ग्राम कोमर थाना बालुमाथ जिला लातेहार के रूप में की गई है। वह बचरा हाई स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था और बचरा हाई स्कूल के समीप ही किराये के मकान में अपने भाई के साथ रहता था। कुछ दिन पूर्व ही उसका छोटा भाई बीमार होने के कारण अपने गांव कोमर गया था।

शिक्षकों के अनुसार, आज सुबह जब संदीप स्कूल नहीं पहुंचा तो स्कूल के बच्चे उसे बुलाने उसके किराए के मकान में गए थे। काफी देर तक जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो बच्चों ने इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी। जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षक स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो संदीप का शव फंदे में लटका हुआ था। इसके बाद मामले की जानकारी पिपरवार थाना पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि संदीप ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। हालांकि, पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद घटना के हर संभावित पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है। संदीप ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..