लविवि में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

लविवि में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

लखनऊ,। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता राय द्वारा किया गया। यह जाँच शिविर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल एवं कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सोच से प्रेरित था।

शिविर में बड़ी मात्रा में छात्र-छात्राओं,कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया तथा अपना रक्त हिमोग्लोबिन एवं रक्त शर्करा का परीक्षण करने के लिए रक्त सैम्पल दिया। यह रक्त सैंपल पैथोलाॉजी द्वारा परीक्षण करके रिपोर्ट तीन दिनों में आरोग्य भवन में उपलब्ध हो जायेगी। इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर एवं नेत्र जाँच भी किया गया। इस शिविर में कुल 236 लोगों ने जाँच कराया जिसमें कुलपति की पत्नी संगीता राय,कुलपति की बहन भावना राय,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पूनम टंडन,आरोग्य भवन इंचार्ज डॉ.कुसुम यादव,अपर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.अमृतांशु शुक्ला एवं डॉ.अल्का मिश्रा सहित अनेक छात्र,शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…