बडी पिलाई और उडा ले गए बाइक…
रिश्तेदार बात कर रास्ते में बात करने लगे थे युवक…
मथुरा,। हाइवे किनारे स्थित कृष्णा विहार काॅलोनी निवासी भूपराम बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान लिंक रोड पर सामने से आ रहे दो युवकों ने बाइक को रूकवा लिया। भूपराम को दोनों युवकों ने बातों में उलझा लिया और उसे रिश्तेदार बताने लगे। अभी तीनों बात कर ही रहे थे कि एक युवक ने बीडी निकाली और भूपराम को थमा दी। भूपराम ने जैसे ही बीडी पीना शुरू किया वह बेहोश हो गया। दोनों युवकों ने भूपराम को एक तरफ बिठा दिया और बाइक को लेकर भाग गए। पीडित ने थाने में दो युवकों द्वारा बाइक लूट ले जाने की तहरीर दी है। पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…