बोलेरो कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत…
सिकंदराराऊ,। एटा रोड स्थित पिपलगवा मोड़ पर साइकिल सवार व्यक्ति को अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी गांव जरारा सिकंदराराऊ हाल निवासी मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके पिता राकेश चौहान उम्र 52 वर्ष पुत्र जुगेन्द्र सिंह अपने गांव जरारा से खाद लेने सिकंदराराऊ साइकिल से आ रहे थे। गांव पिपलगवा के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही तेज गति बोलेरो कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे राकेश चौहान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट बोलेरो चालक के विरुद्ध कोतवाली में मृतक के पुत्र मोहित चौहान द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…