शुरुआती बढ़त के बाद बिकवाली के दबाव में आया शेयर बाजार…
नई दिल्ली, 09 दिसंबर। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है। आज शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती कारोबार में बाजार को ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों से सपोर्ट मिलता नजर आ रहा था। वहीं पेटीएम, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में काफी एक्शन बना हुआ था। अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर पर लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मास्यूटिकल्स, नेस्ले और आयशर मोटर्स के शेयर 1.81 प्रतिशत से लेकर 0.80 प्रतिशत की मजबूती से कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, यूपीएल और विप्रो के शेयरों में 5.81 प्रतिशत से लेकर 0.67 प्रतिशत तक की गिरावट बनी हुई थी।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,896 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,227 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 669 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 7 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 120.18 अंक की मजबूती के साथ 62,690.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स आधे घंटे के कारोबार में ही गिरकर 62,530.78 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद हालांकि बाजार को संभालने की कोशिश भी हुई, लेकिन ये सूचकांक लगातार कमजोरी के साथ ही काम करता रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 14.10 अंक की कमजोरी के साथ 62,556.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 53.05 अंक की तेजी के साथ 18,662.40 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी थोड़ी ही देर में गिरकर लाल निशान में 18,607.40 अंक तक पहुंच गया।
बाजार में आई इस गिरावट के बाद सुबह 10 बजे के करीब खरीदारों ने बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश में लिवाली भी की। इसके बावजूद सूचकांक की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 1.80 अंक की बढ़त के साथ 18,611.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 129.35 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,700.03 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 27.20 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,636.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 160 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,570.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 48.85 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,609.35 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…