दिव्यांश फैवियो सोसाइटीवासियों का समस्याओं को लेकर बिल्डर के खिलाफ धरना जारी…

दिव्यांश फैवियो सोसाइटीवासियों का समस्याओं को लेकर बिल्डर के खिलाफ धरना जारी…

गाजियाबाद,। क्रॉसिंग रिपब्लिक की दिव्यांश फेबियो सोसाइटी में विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। लोगों का कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा धरना अनिश्चितका जारी रहेगा। सोसाइटी निवासी डीके चौहान, पंकज चांदना, हर्षित शर्मा, प्रेम चंदा और अशोक शर्मा ने बताया कि दिव्यांश फेबियो सोसाइटी में दो टावर है, जिनमें करीब 168 परिवार निवास कर रहे हैं। यहां साल 2015 से लोगों ने रहना शुरू किया था। लोगों का आरोप है कि करीब सात साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं। इसके अलावा सोसाइटी में मेंटेनेंस कार्य नहीं किए जा रहे हैं। जबकि बिल्डर से सोसाइटी की समस्याओं का समाधान कराने के लिए लगातार मांग की जा रही है। सोसाइटी में स्वीमिंग पुल, कॉमन एरिया की लाइट, पार्किंग मानकों के हिसाब से न होना, मेंटीनेंस खर्च का ऑडिट न होना, पार्क की मरम्मत, कम्युनिटी हॉल में बैठने की व्यवस्था न होना समेत विभिन्न समस्याएं हैं। सबसे बड़ी समस्या टावर-ए की है। टावर-ए के बेसमेंट के बीम सहित कई जगहों पर पानी टपकता रहता हैं। कई साल से पानी टपकने की वजह से बीम और दीवारों की स्थिति चिंताजनक है। पानी की वजह से जगह जगह पर पार्किंग भी नीचे धस गई है। पानी इंटरनल सड़क के नीचे से होता हुआ बेसमेंट की दीवारों तक पहुंच जाता है। शिकायत करने पर भी बिल्डर ने अभी तक समाधान नहीं कराया है। इस मौके पर सामंत जायसवाल, अनुराग तोमर, आदित्य अरोड़ा ,अनुराग, गुरुदर्शन सिंह, नवल पांडे, पुलकित अग्रवाल, पल्लव कुलश्रेष्ठ, प्रदीप मावी, प्रवीण कुमार, राहुल गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, परमजीत कौर आदि मौजूद रहे।