उद्यमियों की समस्याओं को लेकर हर महीने बैठक होगी…
गाजियाबाद,। पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में अब जिले के उद्योग बंधु की हर माह बैठक होगी। इस बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, पुलिस, सुरक्षा और उद्यमियों के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों के संबंध में चर्चा कर सकेंगे। अब तक जिले के उद्योग बंधु की बैठक हर महीने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होती है। जबकि दूसरी बैठक नगर निगम के साथ होती है। गाजियाबाद इंडस्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियों ने पुलिस आयुक्त के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक का प्रस्ताव रखा था, जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकार कर लिया। फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि हर महीने के 10 से 15 तारीख के बीच में पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस लाइन सभागार में उद्योग बंधु की बैठक रखी जाएगी। इस बैठक के होने से उद्यमियों एवं औद्योगिक क्षेत्र की बहुत सी समस्याओं का समाधान निकल जाएगा। क्योंकि अब तक औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले आपराधिक वारदातों आदि की शिकायत को लेकर उद्यमियों को पुलिस, थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं अवैध पार्किंग की जबरन वसूली तथा चोरी जैसी वारदातों की शिकायत के लिए उद्यमियों को परेशान होना पड़ता है। अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त के साथ हर माह होने वाली बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र की पुलिस से संबंधित समस्याओं को रख सकेंगे। इससे उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…