लिफ्ट में फंसने की घटनाओं के बाद दिशा निर्देश जारी…
ट्रांस हिंडन,। वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव सोसाइटी ने अन्य बहुमंजिला सोसायटियों में बच्चों और बड़ों की लिफ्ट में फसने की हो रही घटनाओं के बाद सोसाइटीवासियों की सुविधा के लिए एओए द्वारा लिफ्ट को इस्तेमाल करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। दिशा निर्देश को लिफ्ट के अंदर और बाहर चस्पा किया गया है, जिससे आवाजाही करने वाले लोग लिफ्ट के उपयोग को लेकर जागरूक हो सके और किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एओए अध्यक्ष हरीश कुमार वशिष्ठ नौ मंजिला 216 फ्लैट वाली सोसाइटी में 189 परिवार निवास कर रहे है। आवास विकास परिषद द्वारा जनवरी माह में एओए को हैंडओवर होने से पहले इस सोसाइटी की लिफ्टों में आए दिन निवासियों के फसने की घटनाएं होती रहती थी। मगर फरवरी माह से आवास विकास परिषद द्वारा रख रखाव एओए को हैंडओवर के बाद से नई एजेंसी को लिफ्टों का एनूवल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद सोसाइटी में अभी तक लिफ्टों में फसने की एक भी घटना नहीं हुई। निवासियों की सुविधा के लिए लिफ्टों को इस्तेमाल करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसमें लिफ्ट चलते समय यदि अचानक लिफ्ट की लाइट बंद हो जाने पर अलार्म बंटन और पॉवर बटन दबाने का निर्देश, लिफ्ट को हाथ या पैर डालकर नहीं रोकना, अधिक लोग एक साथ सवार होकर लिफ्ट में आवाजाही न करना, बच्चों को लिफ्ट के बटनों से न खेलना, छोटे बच्चों को लिफ्ट में अकेला न भेजना सहित कई दिशा निर्देश जारी किया गया है। वहीं, इस दिशा निर्देश को लोगों से पालन करने के लिए आग्रह किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…