राहुल की यात्रा में स्वरा भास्कर, गृह मंत्री ने उठाए सवाल…
भोपाल, 01 दिसंबर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्य के उज्जैन जिले में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के शामिल होने पर सवाल उठाए हैं।
डा मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा के भारतीय सेना पर दिए गए बयान को स्वरा भास्कर शक्ति दे रहीं थीं। स्वरा इसके पहले पाकिस्तान के समर्थन में भी बयान दे चुकी हैं।
डॉ मिश्रा ने कहा कि कन्हैया कुमार, स्वरा भास्कर के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले लोग भी श्री गांधी की यात्रा में हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ये यात्रा ‘भारत जोड़ो’ की जगह ‘भारत तोड़ो’ का समर्थन करती हुई नहीं दिख रही है क्या।
सुश्री भास्कर आज उज्जैन जिले से शुरु हुई यात्रा में शामिल हुईं थी। वे लगभग छह किलोमीटर तक श्री गांधी के साथ पैदल चलीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…