असम पुलिस ने नवगठित उग्रवादी समूह का खात्मा किया…
गुवाहाटी,। असम पुलिस ने हाल ही में गठित उग्रवादी समूह ‘आदिवासी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (एपीएलए) का खात्मा कर दिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को समूह के नौ सदस्यों को गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग जिलों से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार आदि बरामद किए गए थे।
पुलिस के विशेष महानिदेशक जी. पी. सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘असम पुलिस ने नवगठित उग्रवादी समूह एपीएलए का चार दिन से भी कम समय में गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग जिलों से खात्मा कर दिया है। नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार जब्त किए गए हैं।’’
उन्होंने लिखा है, ‘‘हम हिंसा और हिंसा फैलाने और करने वाले समूहों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इसकी जानकारी नहीं है कि इस (उग्रवादी) समूह का गठन कब हुआ, लेकिन हम यह पक्का बता सकते हैं कि यह हाल ही में हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये उन आदिवासी उग्रवादी समूहों के सदस्य हैं जो फिलहाल सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहे हैं। ये लोग फिर से एकत्र होकर नया समूह बनाने का प्रयास कर रहे थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…