सीएम जयराम बोले- भावनाओं को समझता हूं, कांग्रेस से सचेत रहें कर्मचारी…

सीएम जयराम बोले- भावनाओं को समझता हूं, कांग्रेस से सचेत रहें कर्मचारी…

शिमला, 10 नवंबर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर भाजपा शुरू से ही स्पष्ट है। इस बारे में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी समीक्षा कर रही है। कांग्रेस को इस बारे में कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत इस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर कह रहे थे कि उनके आशीर्वाद के बगैर यह संभव नहीं है। उस वक्त भी वह वहीं थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी यही हुआ है। वहां ओपीएस लागू नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की भावनाओं को वह समझते हैं। उन्हें वह एक ही बात कहेंगे कि वे कांग्रेस से सचेत रहें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा रिपीट करने जा रही है। इस संबंध में किए सर्वे गलत नहीं हो सकते हैं। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रिवाज बदलेगा और भाजपा की सरकार रिपीट होगी। जयराम ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का एक रिवाज बदला गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बडे़ नेताओं ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव में हिस्सा लिया है। एम्स का शिलान्यास हुआ, बहुत बड़ी सौगात हिमाचल को दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कई अन्य उपलब्धियों को भी गिनाया। संकल्प पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बार महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से कदम उठाने की कोशिश 11 प्रतिबद्धताओं के साथ की है। गरीब परिवारों की महिलाओं को तीन गैस सिलिंडर देने का एलान किया है। शगुन योजना में सहायता राशि 31 से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की है। गर्भवती महिलाओं को 6 के बजाय अब 25 हजार रुपये देंगे। 33 प्रतिशत आरक्षण पढ़ाई, ट्रेनिंग और नौकरी में देंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…