समर्पण ही हमारे राजनीतिक जीवन की पूंजी : मेनका गाँधी…

समर्पण ही हमारे राजनीतिक जीवन की पूंजी : मेनका गाँधी…

-मेनका गाँधी ने कहा, मेरी कोशिश है कि आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकूं…

सुलतानपुर,। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकूं। सेवा, समर्पण ही हमारे राजनीतिक जीवन की पूंजी है।

श्रीमती गांधी अपने तीन दिवसीय भ्रमण पर सोमवार को जिले में पहुंची। अखण्डनगर विकास खण्ड के मुरादाबाद गांव के पास स्थित मझुई नदी में देव दीपावली के उत्सव पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम में शामिल हुई। तीन संसदीय क्षेत्र दौरे के पहले दिन सोमवार को दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दोस्तपुर पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद श्रीमती गांधी पटेला, कादीपुर पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्रा के सार्थक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुई।

इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। सांसद के साथ प्रमुख रूप से संदीप प्रताप सिंह, राजेश सिंह,संजय कसौधन,आनन्द जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

श्रीमती गांधी 8 नवंबर को सवेरे जनता दरबार लगाने के बाद सुल्तानपुर विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। श्रीमती गांधी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चौरासी बाबा के यहां आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…