नेता प्रतिपक्ष घोषित करने के खिलाफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत…

नेता प्रतिपक्ष घोषित करने के खिलाफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत…

कोटा,। राजस्थान में कोटा के नगर निगम (उत्तर) में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के मसले में प्रदेश नेतृत्व और शहर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बहुसंख्यक पार्षदों की राय के विपरीत एकतरफा फैसला करने के विरोध में पार्षदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करवाई है।

नगर निगम में (उत्तर) में भारतीय जनता पार्टी के आठ पार्षदों की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के मसले पर पिछले दो साल तक कोई सहमति नहीं करने नहीं बनने के बाद बीते सप्ताह के अंतिम दिनों में ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने लव शर्मा को कोटा नगर निगम (उत्तर) का नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया था लेकिन बारह में से आठ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद इस फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

इन पार्षदों ने लिखित में शिकायत दी है कि लव शर्मा को नेता प्रतिपक्ष बनाने से पहले उनमें से किसी की न तो राय ली गई और ना ही सभी पार्षदों को अपने को विशवास में लेने के कोई प्रयास किये बल्कि एकतरफा रूप से नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति कर दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति का विरोध कर रहे आठ भाजपा पार्षदों की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि पार्टी के एक पक्ष के दबाव में आकर नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की गई है और इस मसले में कोटा (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में विधायक रह चुके प्रहलाद गुंजल और उनके समर्थक पार्षदों की राय तक नही ली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…