ठाकुरगंज पुलिस पर फिर लगा गम्भीर आरोप…

ठाकुरगंज पुलिस पर फिर लगा गम्भीर आरोप…

युवक ने तीन बजे रात तक उसे थाने पर बैठाने और बिना कार्यवाही के टरकाने का लगाया आरोप…

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने पीड़ित के आरोपो को नकारा कहा गलत आरोप लगा रहा है पीड़ित…

लखनऊ। संवाददाता, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दबंगों के द्वारा पीटे गए पीड़ित ने ठाकुरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने पीड़ित को रात 3 बजे तक थाने में बैठाया और तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने के बाद थाने से बिना कार्यवाही के ही टरका दिया। बुधवार की दोपहर मामूली एक्सीडेंट के बाद रात में झगड़े का बदला लेने के लिए दबंगों पर युवक ने पिटाई का आरोप लगाते हुए 12 हज़ार रुपए छीने जाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित के आरोप को इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने नकारते हुए कहा है कि रात 3 बजे रात तक पीड़ित को थाने पर बैठाए जाने की बात पूरी तरह से गलत है उन्होंने कहा कि पीड़ित गलत बोल रहा है।

सहादतगंज थाना क्षेत्र के तंबाकू मंडी चौपतियाँ के रहने वाले अब्दुल जब्बार के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि वो बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे अपनी मोटर साइकिल से कच्चे पुल की तरफ जा रहा था जहां एक युवक से उसकी मामूली से सड़क हादसे के बाद कहासुनी हो गई। शाहरुख ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे वो चाय पीने के लिए हाता सूरज सिंह की तरफ जा रहा था जहां पर उसी युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर उसे जमकर पीटा और 12 हज़ार रुपए भी छीन लिए । शाहरुख का कहना है कि दबंगों के द्वारा की गई पिटाई से घायल होने के बाद वो रात करीब 10:00 बजे थाना ठाकुरगंज पहुंचा जहां उसे रात 3 बजे तक थाने में बैठाया गया और एक उपनिरीक्षक के द्वारा तहरीर बदलने की बात कहते हुए उसे बिना चिकित्सीय परीक्षण के ही थाने से टरका दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव का कहना है कि पीड़ित के द्वारा उसे 3 बजे रात तक थाने पर बैठाए जाने की बात पूरी तरह से गलत है पीड़ित गलत बोल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास आज पीड़ित का फोन आया था पीड़ित के द्वारा कहा गया कि उसका मुकदमा दर्ज करा दीजिए अगर पीड़ित रात 3 बजे तक थाने पर था तो उसने उन्हें आज फोन क्यों किया। इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। सवाल ये उठता है कि पीड़ित अगर रात में 3 बजे तक थाने पर बैठा रहा तो थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीरें जरूर मिल जाएगी पीड़ित अगर पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहा है तो सीसीटीवी कैमरे उसके झूठ का राज़ भी खोल सकते हैं अगर पीड़ित रात 3 बजे रात तक थाने में बैठाए जाने की बात कह रहा है और पुलिस इसे नकार रही है तो सीसीटीवी कैमरों से ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि पीड़ित झूठ बोल रहा है या पुलिस झूठ बोल रही है । हालांकि इंस्पेक्टर ठाकुरगंज पीड़ित की तहरीर पर अब कार्यवाही करने की बात कह रहे है। पीड़ित शाहरुख को उसे रात 3 बजे तक थाने में बैठाने के बाद बिना कार्यवाही किए ही उसे टरकाए जाने के आरोप का सोशल मीडिया पर मैसेज भी वायरल हुआ अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच में क्या निकलता है पुलिस झूठ बोल रही है या पीड़ित पुलिस पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस को बदनाम कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…