अखबार में चोर की फोटो देखकर महिला ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई…

गाजियाबाद,। लिंक रोड थानाक्षेत्र में बीते महीने अलमारी की चाबी ठीक करने आया एक युवक घर से गहने चोरी कर ले गया। महिला ने पति के डर की वजह से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। बीते दिनों पुलिस ने एक बदमाश पकड़ा था। उसकी अखबार में फोटो देखकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लिंक रोड थानाक्षेत्र की सरस्वती कालोनी में रहने वाली महिला अनीता की अलमारी का लॉक खराब हो गया था। उन्होंने 25 सितंबर को चाबी ठीक करने वाले युवक को बुलाया। उनका आरोप है कि युवक अपने साथ गले का हार, दो जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी थी, लेकिन पति के डर की वजह से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। बीते दिनों 21 अक्तूबर को उन्होंने पुलिस की गिरफ्त में आए एक बदमाश का अखबार में फोटो छपा हुआ देखा। जिसे देखकर उन्होंने पहचाना कि उनके यहां चोरी करने वाला युवक यही है। इसके बाद उन्होंने लिंक रोड थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि युवक पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में युवक से पूछताछ की जाएगी। महिला के यहां से चोरी हुए गहनों की बरामदगी का प्रयास भी किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…