ईस्ट बंगाल ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को 3-1 से हराया…
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर। ईस्ट बंगाल ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।
इस तरह ईस्ट बंगाल ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ा।
टीम को तीन अंक दिलाने के लिये क्लेटन सिल्वा ने 11वें मिनट में, चारिस किरियाकोऊ ने 53वें मिनट और जोर्डन ओडोहर्टी ने 84वें मिनट में गोल दागे।
नार्थईस्ट यूनाईटेड के लिये मैट डोहर्टी ने 90+2वें मिनट में सांत्वना गोल किया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…