वाहन की टक्कर में दंपति की मौत…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 अक्टूबर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना जिले के खतौली थाना क्षेत्र में भगेला ओवरब्रिज के पास हुई।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब दया प्रकाश (70) और उनकी पत्नी कुसुमलता (65) मेरठ से रुड़की जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन का चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला। उन्होंने कहा कि उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…