नशा करने वाले व्यक्ति की समाज मे नहीं कोई इज्जत: मीनू वर्मा…
केन्द्रीय राज्यमंत्री के सुपुत्र की पुण्यतिथि पर आयोजित हुये कार्यक्रम…
मलिहाबाद, लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का तहत केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के स्व0 पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्य तिथि पर परिषदीय विद्यालयों सहित गांवों मे नवयुवकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी।
ग्राम पंचायत सरावां मे आयोजित कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के स्व0 पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्र्यापण एवं पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजति देते हुये कहा कि नशे के इनकी जान गयी। जिससे अब नई पीढ़ी को बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर एक मुहिम चलाकर नवयुवकों को नशे से दूर रहने की संकल्प दिला रहे। जिससे प्रेरित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिये हैं। नशा करने वाले व्यक्ति का समाज मे कोई इज्जत नही होती है। इसलिये नवयुवकों को नशा नहीं करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों सहित नवयुकों को नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाया। प्राथमिक विद्यालय पुरवा मे प्रधानसंघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश उर्फ अंजू सिंह ने स्कूल मे अध्ययनरत छात्रों को नशा से होने वाली हानियों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि नशा मानव जीवन के शरीर को खोखला कर देता है। जिससे मानव की जीवन क्षमता कम हो जाती है। नशे से अपनी जिन्दगी गंवाने से किसी का सिन्दूर, कहीं मां का बेटा तो कहीं बच्चे के सिर से पिता का साया छिन जाता है। इसलिये यह सब न हो तो अपनी जिन्दगी से नशे को हमेशा दूर रखें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दतली मे प्रधान प्र राकेश सिंह उर्फ पप्पू, ग्राम पंचायत बक्त्यारनगर मे भाजपा नेता सिराज अहमद, खड़ता मे प्रधान मनोज, ग्राम पंचायत अल्लूपुर मे प्रधान प्र दिनेश विश्वकर्मा, कटौली प्रधान नवीन यादव के नेतृत्व मे नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मलिहाबाद से नशामुक्त समाज का नारा लगाकर पैदल यात्रा कर गांधी प्रतिमा तक जाने वाले कशान, मुकेश सैनी, भाजपा नेता रणदीप उर्फ रिक्की गुप्ता, नरेन्द्र यादव उर्फ काटू, क्षेत्र पंचायत सदस्य इन्द्रजीत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…