ट्रैक्टर और जेसीबी में तोड़फोड़ कर ठेकेदार से रंगदारी मांगी…
गाजियाबाद, 17 अक्टूबर। वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र के आदित्य वर्ल्ड सिटी में निर्माणाधीन साइट पर जीजा-साले ने दबंगई दिखाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया। अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद जेसीबी और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, काम करने की एवज में ठेकेदार से रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर आरोपी काम न होने देने की धमकी देकर चले गए। घटना के संबंध में ठेकेदार ने कविनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी जीजा-साले तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव तोड़ी निवासी गुलाम नबी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह ठेकेदारी करते हैं। वर्तमान में वह आदित्य वर्ल्ड सिटी के पार्क टाउन स्थित वीवीआईपी की साइट पर काम करा रहे हैं। बीती शाम शाहपुर बम्हैटा निवासी कपिल अपने साले कालू तथा अन्य हथियारबंद लोगों के साथ साइट पर आ धमका और काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मौके पर मौजूद जेसीबी और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों की दबंगई देख मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने जहां-तहां छिपकर खुद को बचाया।
काम करना है तो दो लाख देने होंगे
गुलाम नबी का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद धमकी दी कि अगर साइट पर काम करना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी। उन्होंने दो लाख रुपये की मांग की और रकम न पहुंचाने पर काम न होने देने की धमकी दी। ठेकेदार का कहना है कि डायल-112 पर फोन करके घटना की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में ठेकेदार ने कविनगर थाने में शिकायत दी। एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि आरोपी जीजा-साले तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी, मारपीट और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…