शातिर अपराधी मनीष प्रताप सिंह की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क…

शातिर अपराधी मनीष प्रताप सिंह की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क…

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अमीनाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही…

लखनऊ । संवाददाता, अपराधियों के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही में अमीनाबाद पुलिस ने शातिर अपराधी मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत कुर्की की बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्की की है । पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के द्वारा 8 साईं भवन हीवेट रोड अमीनाबाद के रहने वाले मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम की संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश के बाद अमीनाबाद पुलिस ने मांगेराम के द्वारा अपराध के रास्ते से अर्जित किए गए पैसे से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क कर लिया। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जद में आए मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अनैतिक देह व्यापार आदि अनेक गंभीर धाराओं में 29 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार कुर्की की कार्रवाई की जद में आए मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम के द्वारा अपराध के रास्ते से अर्जित की गई धन से अपनी पत्नी चांदनी देवी के नाम से कई बेनामी संपत्तियां अर्जित की थी। पुलिस के अनुसार कुर्की की कार्रवाई की जद में आए मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम के खिलाफ पहले भी गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…