बिग बॉस 16: शिव ठाकरे से लड़ाई के बाद फूट-फूट कर रो पड़ी निमृत अहलूवालिया…

बिग बॉस 16: शिव ठाकरे से लड़ाई के बाद फूट-फूट कर रो पड़ी निमृत अहलूवालिया…

मुंबई, 17 अक्टूबर। बिग बॉस 16 के अलगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शो की प्रतियोगी निमृत अहलूवालिया और शिव ठाकरे के बीच लड़ाई हो गई है, जिसके बाद छोटी सरदारनी फूट-फूट कर रोने लगती है।

चैनल कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को आने वाले एपिसोड का प्रोमो क्लिप शेयर किया। क्लिप में, शिव कहते हुए सुना जा सकता है, स्वीकार करें कि आपने गलती की है। जिसके बाद निमृत रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है।

कुछ देर बाद साजिद खान को यह कहते हुए सुना जाता है कि निमृत को सभी से माफी मांगनी है, जिसके बाद अभिनेत्री फिल्म निर्माता से कहती है कि उसे चिंता करने की बीमारी है। फिर इसके बाद शिव को यह कहते हुए सुना जाता है, ओवरएक्टिंग करने से कुछ नहीं होता। जिस पर, निमृत ने शिव को यह कहते हुए फटकार लगाई, ऐ ओवरएक्टिंग किसको बोला?

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…