पोस्टमार्टम करा शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, हत्या का लगाया आरोप…

पोस्टमार्टम करा शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, हत्या का लगाया आरोप…

कुशीनगर,। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कसया थाना क्षेत्र के नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वीर सावरकर नगर में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारीजनों ने कसया ब्लॉक के एक जिम्मेदार समेत चार लोगों पर जमीन बैनामा कराने के बाद जहरीली शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पीएम कराकर परिवारीजन सीधे थाने पहुंच कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस ने परिवारीजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझा बुझा कर शव लेकर घर वापस भेज दिया। जिले के कसया के वीर सावरकर मुहल्ले निवासी सोनू कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र कुशवाहा ने थानाध्यक्ष कसया को तहरीर आरोप लगाया है कि 1 अक्तूबर को उसके पिता को कुछ अज्ञात लोग घर से बुला कर ले गए। काफी खोजबीन करने के बाद उनका कहीं पता नहीं चला। आरोप है कि तीन अक्तूबर को ग्रामसभा भैंसहा के हिरन्नापुर टोला निवासी एक व्यक्ति ने पिता को शराब पिलाकर जमीन बैनामा करा लिया। पुलिस को सूचना देने पर 11 अक्तूबर को पुलिस ने पिता को बरामद कर घर पहुंचा दिया। आरोप है कि 14 अक्तूबर को पिता का अपहरण कर फर्जी बैनामे की सूचना सीएम पोर्टल पर दी। इसके बाद बैनामा कराने वाले सहित ब्लॉक के जिम्मेदार समेत चार लोगों ने मिलकर 14 अक्तूबर की शाम को 7 बजे पिता को अपने साथ लेकर गए और रात में शराब में जहर देकर पिलाने के बाद घर छोड़ दिया। पिता ने बताया कि उक्त लोगों ने शराब में जहर डाल कर पिलाया है। पिता की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। कसया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। देर शाम पीएम कराकर परिवारीजनों सीधे थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस कर्मियों ने परिवारीजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर वापस कर घर भेज दिया। इस संबंध में संतोष कुमार कार्यवाहक एसओ कसया ने बताया कि शव लेकर थाने पहुंचे परिवारीजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…