प्रधानमंत्री ने ऊनी टोपी बुनाई अभियान के लिए वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की सराहना की…

प्रधानमंत्री ने ऊनी टोपी बुनाई अभियान के लिए वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की सराहना की…

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए) के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने देशभर में स्थित सभी संगीनियों द्वारा ऊनी टोपी बुनाई अभियान चलाया। इसका उद्देश्य समाज के वंचित सदस्यों को ऊनी टोपी वितरित करना था। संगिनियों द्वारा कुल 41,541 टोपियां बुनी गईं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह प्रशंसनीय प्रयास है। उल्लेखनीय है कि एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए ने शनिवार को अपनी 62वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए को ‘निट्टाथॉन’ – मात्र तीन महीनों में 41,541 बुनी हुई टोपी बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड मिला। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘निट्टाथॉन’ में संगिनियों (वायु सैनिकों की पत्नियों) की सटीकता पर आधारित भागीदारी सराहनीय है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…