सोना तस्करी मामला: मुकदमा केरल से स्थानांतरित करने की ईडी की याचिका पर सुनवाई को राजी हुआ न्यायालय…
नई दिल्ली,। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई जिसमें सोना तस्करी मामले में मुकदमे को केरल से कर्नाटक स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है।
याचिका में दावा किया गया है कि केरल में मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र सुनवाई संभव नहीं है।
प्रधान न्यायाधीश यू. यू. ललित और न्यायमूर्ति एस. आर. भट्ट की पीठ ने केरल राज्य को नोटिस जारी कर ईडी की याचिका पर जवाब मांगा और मामले में सुनवाई 20 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध कर दी।
पीठ ने मामले में वादी बनाने के केरल राज्य के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया।
ईडी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपियों तथा केरल सरकार के शीर्ष अधिकारियों के बीच मिलीभगत है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…