मुलायम सिंह ने जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में की थी अंतिम चुनावी जनसभा…

जौनपुर,। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने चार मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कोलाहलगंज में अंतिम चुनावी जनसभा की थी। उनकी जनसभा के बाद सपा के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव को जीत मिली। मुलायम का जलवा इस बात से भी माना जा रहा था कि पूर्वांचल में सपा ने विधानसभा में भाजपा से अधिक सीटें विस में हासिल की थीं। इसमें मुलायम फैक्टर भी माना जाता रहा है। तबीयत खराब होने के बावजूद पूरे प्रदेश में सिर्फ एक जगह चुनाव प्रचार करना चर्चा का विषय बना हुआ था।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं से प्रदेश की तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के लिए वोट और सपोर्ट दोनों मांगा था और लोगों में जोश भरा था।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने अपने पार्टी के किसी भी प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा नहीं की थी, लेकिन स्वर्गीय पारसनाथ यादव की बेटे के लिए तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने चुनावी सभा किया। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया था, लेकिन पूर्व विधायक व मंत्री पारसनाथ यादव के लिए उन्होंने कोलाहलगंज बाजार में ही चुनावी सभा कर वोट मांगा। जिससे सारे समीकरण समीकरण ध्वस्त हो गए और समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई थी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा प्रत्याशी लकी यादव की चुनावी सभा को चार मार्च को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। चुनावी सभा में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अपार भीड़ और उत्साह देख मुलायम सिंह यादव खुद को रोक नहीं सके। कार्यकर्ता और खुद के बीच बार-बार सुरक्षाकर्मी का आना उन्हें ठीक नहीं लग रहा था जिसके लिए उन्होंने जमकर फटकार लगाई और मंच पर मौजूद लोगों से मुलाकात की। भीड़ में नारेबाजी कर रहे लोगों का अभिवादन किया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…