Facebook पर बने फ्रेंड फिर युवक ने दोस्ती में लगाया दाग….
महिला की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर गिरफ्तार…
ग्रेटर नोएडा, 06 अक्टूबर। सिरफिरे ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिला के निजी फोटो वायरल कर दिए। वह महिला और उसके पति को फोन कर परेशान कर रहा था। दंपति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राहुल प्रजापति अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी करीब सात साल पहले फेसबुक पर महिला से दोस्ती हुई थी। उसके कुछ दिन बाद महिला ने आरोपी से बातचीत करनी बंद कर दी। इस बात को लेकर आरोपी नाराज हो गया और महिला को बदनाम करने की कोशिश में जुट गया। इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और महिला की कुछ पुरानी निजी तस्वीरें उस पर वायरल कर दी। महिला का आरोप है कि वह उसे और उसके पति को भी अलग-अलग नंबर से कॉल कर परेशान करने लगा। सिरफिरे की हरकतों से परेशान होकर दंपति ने बिसरख कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…