एनसीआर : परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में सड़क सुरक्षा और अंतर राज्यीय संपर्क पर चर्चा…
नई दिल्ली,। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के वरिष्ठ परिवहन अधिकारियों की हुई बैठक में एनसीआर में अंतर राज्यीय सड़क संपर्क और सड़क सुरक्षा अहम मुद्दे रहे, जिन पर चर्चा हुई। बुधवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
एनसीआर आयुक्तों की बैठक में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षर किए गए संयुक्त पारस्परिक साझा परिवहन समझौते (सीआरसीटीए) की स्थिति पर भी चर्चा हुई।
बयान के अनुसार यह सामने आया कि एनसीआर राज्यों ने सभी मोटर कैब, टैक्सी, ऑटोरिक्शा, शिक्षण संस्थानों के वाहनों, राज्य परिवहन की बसों की आवाजाही बिना शुल्क या कर सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक अधिसूचना जारी करने की दिशा में कदम उठाया है। यह सुविधा उन वाहनों को मिलेगी जो एनसीआर में पंजीकृत होंगे और जिन्होंने एनसीआर के किसी एक राज्य में भुगतान किया है।
बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार द्वारा केवल सीएनजी या पर्यावरण अनुकूल ईंधन से चलने वाली बसों के ही परिचालन की अनुमति देने संबंधी प्रस्ताव पर भी मंथन किया गया।
इस बैठक में हरियाणा के प्रधान परिवहन सचिव, दिल्ली के विशेष परिवहन आयुक्त एवं विशेष सचिव शहरी विकास और अन्य राज्यों और विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…