BKT में प्रेम प्रसंग में बाधा ससुर की हत्यारिन बहु प्रेमी संग गिरफ्तार…
6 साल से फरार 10 हज़ार की इनामी महिला जालसाज बीकेटी में गिरफ्तार…
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के बख्शी का तालाब पुलिस एक दिन दो बड़ी सफलता है हाथ लगी है । बीकेटी क्षेत्र के धरोहरि में 5 दिन पूर्व हुए किसान हत्याकांड का खुलासा करते हुए बीकेटी पुलिस ने मृतक की बहु और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया कर लिया है साथ ही बीकेटी पुलिस ने की 6 साल से फरार चल रही 10 हज़ार की इनामी महिला जालसाज को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बीकेटी पुलिस के द्वारा धनोहरी बीकेटी के रहने वाले विकास गौतम और यही की रहने वाली रजनी को गिरफ्तार किया है । एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार के अनुसार गिरफ्तार किए गए विकास गौतम और रजनी ने इसी महीने की 10 तारीख को 50 वर्षीय किसान भगवानदीन की प्रेम प्रसंग में बाधा बने की वजह से सर पर डंडे से वार कर और चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद भगवानदीन के शव को विक्रम के धान के खेत में फेंक दिया था । 2 दिन पूर्व मृतक भगवानदीन का शव विक्रम के खेत से क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिलने के बाद भगवानदीन के पुत्र पुत्ती लाल ने भगवानदीन की बहू रजनी और उसके प्रेमी विकास गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । एसपी ग्रामीण के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए विकास गौतम और रजनी के बीच अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी रजनी के ससुर भगवानदीन को थी जो रजनी और विकास के प्रेम के रास्ते में बाधा बनते थे । 10 तारीख को विकास के द्वारा भगवानदीन की सर पर डंडा मार कर और चाकू से गला रेत हत्या कर दी गई थी उसके उपरांत विकास ने मृतक भगवानदीन का गमछा और साइकिल को छुपा दिया था और उनके मोबाइल को पास में ही एक तालाब में फेंक दिया था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए विकास और रजनी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण ही भगवानदीन की हत्या की थी । भगवान 10 तारीख को लापता हुए थे 11 तारीख को उनके पुत्र पुत्ती लाल ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 13 तारीख धान के खेत में भगवानदीन का शव पड़ा मिलने के बाद विकास गौतम और रजनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था । जांच पड़ताल में सामने आया कि विकास और रजनी ने ही भगवानदीन की हत्या की साजिश रची और उन्हें मौत की नींद सुलाया था। पुलिस भगवानदीन की हत्या के आरोप में विकास और रजनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इसके अलावा बख्शी का तालाब पुलिस ने 6 साल से फरार चल रही जालसाजी के मुकदमों में वांछित 10000 की इनामी आजमगढ़ की रहने वाली सुषम उर्फ सुषमा यादव को गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि गिरफ्तार की गई सुषमा ने किरण यादव के स्थान पर खड़ा होकर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से किरण यादव के ससुर रामचरन जेड अरविंद यादव ,तीरथ यादव के साथ मिलकर 1250 वर्ग फीट जमीन का बैनामा फर्जी तरीके से कर दिया था। जालसाजी की इस मुकदमे के आरोपी राम चरन, अरविंद यादव , तीरथ यादव पहले ही जेल भेजे जा चुके है। मुकदमे की जांच में प्रकाश में आई सुषमा यादव लगातार फरार चल रही थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हज़ार के इनाम की घोषणा की गई थी जिसे आज बीकेटी पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है । किरन यादव ने ज़मीन अपने मायके वालों के सहयोग से खरीदी थी लेकिन किरन के पति अनिरुद्ध यादव की कैंसर की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद किरन के ससुर और जेठ की नीयत उसकी जमीन पर खराब हो गई थी और किरन के ससुर और जेठ ने किरन के स्थान पर सुषमा यादव को खड़ा कर फर्जी तरीके से उसकी जमीन का बैनामा कराया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…