ठाकुरगंज पुलिस ने पकड़े 2 वाहन चोर 5 मोटर साइकिलें बरामद…

ठाकुरगंज पुलिस ने पकड़े 2 वाहन चोर 5 मोटर साइकिलें बरामद…

अमीनाबाद और सरोजनी नगर पुलिस को भी मिली सफलता…

लखनऊ। संवाददाता, अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में ठाकुरगंज, अमीनाबाद और सरोजिनी नगर पुलिस को सफलताएं हाथ लगी है । पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है । ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा फरीदीपुर के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले सागर गुप्ता और अंकित गौतम को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद करते हुए चोरी की चार वारदातों का खुलासा किया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सागर और अंकित चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट और उनका रंग बदलकर उन्हें कम कीमत में बेच दिया करते थे पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अंकित और सागर ने अब तक चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा अमीनाबाद पुलिस ने चिकमंडी मौलवीगंज के रहने वाले हेमंत सोनकर को गिरफ्तार कर साढ़े 10 हज़ार रुपए की नकदी बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए हेमंत के खिलाफ अमीनाबाद थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज था। इसके अलावा सरोजनी नगर पुलिस ने चोरी की वारदातों को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम देने वाले अमौसी सरोजनी नगर के रहने वाले संजू राजपूत को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात और 12 सौ रुपए की नकदी बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया संजू अपने साथी अजीत लोधी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इसके अलावा सरोजनी नगर पुलिस ने ही बंथरा बाजार बंथरा के रहने वाले मोहम्मद शहजादे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर 8 हज़ार से ज्यादा की नकदी बरामद की है । पुलिस के अनुसार शहजादे के पास से बरामद नकदी उसने 6 माह पूर्व बदलि खेड़ा में एक बंद मकान में अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…