निवेश लाने के लिए सरकार हर कदम उठाने का तैयार: सीतारमण…
नई दिल्ली, 13 सितंबर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि हाल ही महीने में देश के पूंजी बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बहुत निवेश किया और मोदी सरकार देश में अत्यधिक निवेश लाने के वास्ते हर कदम उठाने के लिए तैयार है।
श्रीमती सीतारमण ने पोस्ट पैंडेमिक: रिपर्पजिंग इंडिया विषयवस्तु पर हीरो इंटरप्राइज की माइंडमाइन इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित दो दिवसीय 15वें मांइडमाइन शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करते हुये कहा कि वर्तमान में वैश्विक स्तर दुनिया भर के निवेशक भारत को निवेश के लिए बेहतर केन्द्र मान रहे हैं और इसीका परिणाम है कि हाल के दिनों में शेयर बाजार तेजी आयी है। इससे खुदरा निवेशकों का भरोसा भी बाजार में बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया था और चालू महीने में भी अब तक 5600 करोड़ रुपये के वे लिवाल रहे हैं।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार देश में निवेश लाने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। देश के निजी उद्योग को प्रोत्साहित करने और समर्थन देने के लिए पीएलआई जैसी योजनायें शुरू की गयी और कर दरों में भी कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि नीतियों का उन्नयन किया जाता है।
वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से सवाल किया कि उन्हें विनिर्माण के क्षेत्र में आने से कौन रोक रहा है, जबकि अन्य देश भारत के विनिर्माण क्षेत्र में प्रवेश को लेकर काफी उत्सुक हैं। वित्त मंत्री ने उद्योगजगत से सवाल किया कि क्या उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…