ठाकुरगंज में मजलिस से लौट रही महिला का मोबाइल छीन ले गए बदमाश…
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस फिलहाल नहीं दर्ज हुआ मुकदमा…
लखनऊ । संवाददाता, शुक्रवार की देर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मजलिस से लौट रही एक महिला का स्कूटी सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर भाग गए। मोबाइल की छीना झपटी में महिला की गोद में मौजूद उसकी 10 मांह की दुधमुंही बच्ची किसी तरह से ई रिक्शा से गिरने से बज गई । देर रात बदमाशों के द्वारा मोबाइल छिनैती की इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि महिला ने जो घटना स्थल बताया है वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में इस तरह की कोई वारदात नजर नहीं आई है जांच जारी है जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सहादत गंज थाना क्षेत्र के मैदान एल एच खान कश्मीरी मोहल्ला में रहने वाले इसहाक मियां विदेश में जरदोजी का काम करते हैं। इशहाक की पत्नी निदा फात्मा अपनी 10 माह की बेटी मलीहा और ननंद यासमीन के साथ शुक्रवार की शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित जाफ़रिया कॉलोनी अपने मायके मजलिस में शिरकत करने के लिए गई थी। मजलिस के उपरांत निदा फातिमा अपनी बेटी और ननद के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर वापस अपने घर जा रही थी तभी ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बृजराज नर्सिंग होम के पास स्कूटी सवार दो बदमाश उनके हाथ से उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मोबाइल की छीना झपटी में निदा फातिमा की गोद में मौजूद उनकी 10 माह की बेटी मलीहा किसी तरह से गिरने से बच गई। देर रात मोबाइल छिनैती की घटना की सूचना पीड़िता के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के द्वारा जिस स्थान पर घटना घटित होना बताया जा रहा है उस स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद नहीं हुई है उन्होंने बताया कि दरोगा जी आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं जांच के उपरांत अगर मामला सही पाया जाएगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि निदा फातिमा अपनी ननद और बेटी के साथ जिस ई रिक्शा पर सवार थी उस रिक्शा पर अन्य सवारियां भी बैठी हुई थी । घटना करीब 11:30 बजे रात की बताई जा रही है। निदा फातिमा के देवर अजहर ने बताया कि उन्होंने ठाकुरगंज थाने पर तहरीर दे दी है घटना के समय निदा फातिमा की गोद में मौजूद उसकी बेटी बाल-बाल बच गई क्योंकि जिस समय स्कूटी सवार बदमाशों ने निदा के हाथ से मोबाइल छीना उस समय निंदा की गोद में उनकी बेटी भी मौजूद थी जो छीना झपटी में गिरने से बाल-बाल बच गई क्योंकि अगर निदा अगर मोबाइल बचाने के चक्कर में रहती तो मोबाइल की छीना झपटी में उनकी मासूम बेटी को नुकसान हो सकता था। बाहरहाल देर रात हुई मोबाइल छिनैती की इस घटना की पुलिस जांच करने की बात तो कह रही है लेकिन फिलहाल अभी इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…