बाढ़ राहत के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगेगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 24 अगस्त । आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने देश के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने का फैसला किया है। बाढ़ की घटनाओं में देशभर में 800 से अधिक लोगों के मारे जाने और हजारों लोगों के बेघर होने का दावा किया गया है।
आपदाओं से निपटने में कार्यरत शीर्ष निकाय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बाढ़ संबंधी आपात स्थिति पर मंगलवार को आवश्यक जानकारी देते हुए इस फैसले के बारे में बताया।
एक सरकारी बयान के अनुसार, सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत तथा पुनर्वास और क्षतिग्रस्त अवसंरचना की बहाली के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपील करने का फैसला किया है।
योजना मंत्री अहसन इकबाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देशभर में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 830 लोग मारे गये और कम से कम 1,348 लोग घायल हो गये, वहीं हजारों लोग बेघर हो गये।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश से मदद की अपील करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सहायता के लिए 37.2 अरब रुपये देगी।
इससे पहले सोमवार को सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिहाज से दानदाता सम्मेलन करने का फैसला किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…