सिसली के द्वीप के पास दावानल के चलते अरमानी, अन्य को घर छोड़ना पड़ा…

सिसली के द्वीप के पास दावानल के चलते अरमानी, अन्य को घर छोड़ना पड़ा…

मिलान, 18 अगस्त। फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी और दर्जनों अन्य लोगों को जंगल में लगी आग के चलते सिसली के द्वीप पंटेलेरिया स्थित अपने विला को रातोंरात छोड़कर जाना पड़ा। दमकलकर्मी यहां जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में लगे हैं।

एक तस्वीर में अरमानी के विला तक आग की लपटें पहुंचती दिख रही हैं, हालांकि उनके प्रेस कार्यालय ने कहा कि लपटों को संपत्ति तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। अरमानी और अन्य मेहमान एक नाव में सवार होकर वहां से निकल गए थे।

क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख सल्वाटोर कोसीना ने कहा कि जंगल में आग लगने की दो घटनाओं में आगजनी का संदेह है जिसकी वजह से करीब 30 लोगों को नावों या द्वीप के दूसरे सुरक्षित हिस्सों में शरण लेने के लिये मजबूर होना पड़ा।

अग्निशमनकर्मियों ने जमीन पर अग्निशमन उपायों के साथ ही आग बुझाने के लिये ‘कनाडा एयर’ के विमानों का भी इस्तेमाल किया।

द्वीप के मेयर विनसेंजो केम्पो ने समाचार एजेंसी ‘एएनएसए’ को बताया कि जटिल इलाकों में कनाडा एयर के दो विमान आग बुझाने के काम में लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बीती शाम के भयावह हालात और उसके बाद रात भर हुए काम के चलते पंटेलेरिया में स्थिति अब सामान्य हो रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…