जी ले जरा’ में काम करेंगे ईशान खट्टर…
मुंबई, 04 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करते नजर आ सकते हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनने वाली की शूटिंग अगले साल शुरु होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका है। आलिया भट्ट ने हाल ही में बताया था कि तीनों अभिनेत्रियो के बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म की शूटिंग अब तक स्टार्ट नहीं हुई है। चर्चा है कि ईशान खट्टर भी फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ईशान खट्टर जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…